दिलकश अदाओं से दिल जीत लेती हैं मिथिला पालकर, ये है खूबसूरती का राज
(Credit: Instagram/Mithila Palkar)कई मराठी मूवीज की जान रहीं मिथिला पालकर (Mithila palkar) को कई वेब सीरीज में भी देखा गया है.
मिथिला पालकर को यूथ ऑडियंस काफी पसंद करती है और उन्हें फॉलो भी करती है.
एक्टिंग के साथ-साथ मिथिला स्टाइल और फैशन में भी काफी आगे हैं.
कई गर्ल्स मिथिला के फैशन सेंस को फॉलो करती हैं.
मिथिला में कई ऐसी क्वालिटीज हैं जो उन्हें अधिक ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाती हैं.
अगर कोई गर्ल्स मिथिला की तरह ग्लैमरस दिखना चाहती है तो आगे बताई हुई बातों को फॉलो कर सकती है.
मिथिला पालकर को साड़ी पहनने का काफी शौक है. वह अलग-अलग स्टाइल की साड़ी को हर तरह से कैरी करती हैं जिसमें वह बहुत प्यारी लगती हैं.
मिथिला प्रिंटेड और टेक्सचर वाली ड्रेस भी पहनती हैं जिसमें उनका लुक अटकर नजर आता है. कई बार उनकी ड्रेस में स्टोन और सेक्विन्स भी लगे रहते हैं.
मिथिला के हेयर कर्ली हैं लेकिन वह कर्ली हेयर में भी अलग-अलग हेयर स्टाइल रखती हैं जिसमें वह काफी अलग नजर आती हैं.
मिथिला लहंगा-चोली भी पहनती हैं. जिसमें उनका एथनिक लुक उभरकर सामने आता है.
मिथिला शॉर्ट और स्लीवलेस ड्रेस भी पहनती हैं जिससे उन्हें काफी ग्लैमरस लुक नजर आता है.
मिथिला क्रॉप टॉप भी पहनी हैं जिससे उन्हें थोड़ा स्पोर्टी लुक मिलता है.
मिथिला को एसेसरीज पहनने का भी काफी शौक है जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
मिथिला कई मौकों पर गॉगल्स में भी दिखाई देती हैं जिससे उन्हें कूल लुक मिलता है.