हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की कुछ समय पहले ही शादी हुई है.
Credit: Instagram
MLA भव्य बिश्नोई ने IAS परी बिश्नोई से 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी.
Credit: Instagram
शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कम्बाइन पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी.
Credit: Instagram
2019-2020 बैच की आईएएस अधिकारी परी फिलहाल सिक्किम कैडर में पोस्टेड हैं. हाल ही में भव्य बिश्नोई ने वाइफ परी बिश्नोई के साथ फोटो शेयर की है.
Credit: Instagram
इस फोटो में कपल ने डिजाइनर आउटफिट्स पहना है जिस पर कढ़ाई हो रखी है.
Credit: Instagram
MLA भव्य ने फोटो में ब्लैक कलर की प्रिंटेड शेरवानी पहनी है. उस पर कलर लीफ (पत्तियां) के प्रिंट बने हुए हैं. साथ में मैचिंग की मोजड़ी पहनी हैं.
Credit: Instagram
IAS परी ने ग्रीन कलर की कढ़ाई वाला डिजाइनर फुल स्लीव्स सूट पहना है. कानों के बड़े ईयररिंग्स और मांग टीका ने उनका लुक इनहेंस किया है. मैचिंग के पर्स और सैंडिल ने कंपलीट इंडियन लुक दिया है.
Credit: Instagram
इसके अलावा IAS परी ने इंस्टाग्राम पर राजस्थानी पोशाक में भी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
इन फोटोज में उन्होंने टील कलर की राजस्थानी पोशाक पहनी है. चूड़े, आड़ (हार), मांग टीका, ईयररिंग्स और बिंदी से उन्हें पूरा राजस्थानी लुक मिला है.
Credit: Instagram