मौनी रॉय का वेडिंग मैगजीन फोटोशूट 

By: Pooja Saha Pic Credit: imouniroy instagram 11th October 2021

मौनी रॉय छोटे पर्दे और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.

मौनी वेडिंग मैगजीन के लिए अब तक कई फोटोशूट करा चुकी हैं.

हाल ही में मौनी ने इंस्टा पर वेडिंग मैगजीन 'Wedding Vows' के लिए किए गए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

वेडिंग ड्रेस में मौनी का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है.

इससे पहले भी मौनी वेडिंग मैगजीन के फोटोशूट की फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

मौनी ने यह फोटोशूट 'Wedding Affair' मैगजीन के लिए किया था. लहंगा, दो चोटी और मांगटीके में मौनी काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

बिना ब्लाउज की इस बनारसी साड़ी में भी मौनी से वेडिंग मौगजीन के लिए फोटोशूट कराया था. 

मौनी की ये गॉर्जियस तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.

मौनी ने यह फोटोशूट भी 'Wedding Affair' के लिए कराया था. 

मौनी के एक्सप्रेशंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

ग्रीन लहंगा, नेकपीस और दो चोटी में मौनी का यह लुक भी वेडिंग मैगजीन स्पेशल था.

मौनी की अदाएं और ग्लैमरस अंदाज काबिले तारीफ हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...