अनंत-राधिका की शादी में स्नीकर्स पहनकर पंजाबी कुड़ी बनी धोनी की बेटी जीवा, मासूम हरकतों से लूटी महफिल

26 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियों ने भी शिरकत की थी, जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनका परिवार भी शामिल था. 

Credit: Instagram

धोनी और साक्षी ने अनंत-राधिका के शादी के जश्न में शामिल होकर आशीर्वाद दिया. हालांकि, शादी में उन दोनों से ज्यादा चर्चा उनकी बेटी जीवा धोनी की रही.  

Credit: Instagram

जीवा धोनी के स्टाइल और लुक से लेकर शादी के फंक्शंस में उनके क्यूट अंदाज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. जीवा के कई वीडियो और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की शादी में जहां धोनी और साक्षी पारंपरिक आउटफिट्स में नजर आए, वहीं जीवा का पंजाबी लुक सामने आया. 

Credit: Instagram

 जीवा ने शादी के लिए पीले रंग का कढ़ाईदार पेप्लम कुर्ता पहना हुआ था, जिस पर गोल्डन वर्क था. इसके साथ उन्होंने पीले रंग का मैचिंग पायजामा पहना था. 

Credit: Instagram

 उनके लुक में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा था, वह उनके स्नीकर शूज थे. जीवा ने सूट के साथ वाइट स्पोर्ट्स शूज पहने थे. 

Credit: Instagram

जीवा ना केवल शादी में बल्कि अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में भी पंजाबी सूट के ऊपर शूज पहने दिखी थीं. 

Credit: Instagram

आशीर्वाद सेरेमनी में जीवा को पिंक कलर के कढ़ाईदार कुर्ते-प्लाजो के साथ सेम वाइट शूज पहने देखा गया था.

Credit: Instagram

यह पहली बार नहीं जब जीवा को पारंपरिक परिधानों पर शूज पहने देखा गया हो. इससे पहले भी कई बार उन्हें सूट के साथ शूज पेयर करते देखा गया है. लोग इस स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफ कर रहे हैं.

Credit: Instagram

जीवा के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिनमें वह मेहमानों से मिलने की बजाय अपनी ही मस्ती में मस्त नजर आ रही हैं.  

Credit: Instagram

जीवा शादी में अपने माता-पिता से अलग-अलग अपनी ही दुनिया में खोई दिख रही हैं. उनकी एक्टीविटीज लोगों को बहुत प्यारी लग रही हैं.

Credit: Instagram