देवरानी राधिका की क्रूज पार्टी में स्टाइलिश लुक में दिखीं जेठानी श्लोका, बहन ने बनाया ये खास गाउन!

Credit: dmjatia

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. 

अनंत-राधिका की शादी

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली ने पिछले महीने ही इटली और फ्रांस में क्रूज पार्टी ऑर्गनाइज की थी.

क्रूज पार्टी हुई

Credit: Instagram

क्रूज पार्टी से अनंत और राधिका की काफी फोटोज भी सामने आई थीं जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे थे.

Credit: Instagram

अब राधिका की होने वाली जेठानी यानी आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता की भी फोटोज सामने आई हैं.

Credit: dmjatia

श्लोका मेहता का काफी स्टाइलिश अंदाज सामने आया है. श्लोका की ये फोटोज उनकी फैशन डिजाइनर बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Credit: dmjatia

फैशन डिजाइनर और कंसल्टेंट दिया मेहता जातिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मेरी बहन श्लोका, वर्सेस के साथ काम करना चाहती थीं इसलिए डेट्स तय होने के बाद से ही हमने काम शुरू कर दिया था.'

Credit: dmjatia

'यह पहली हाउस डिजाइन थी जिससे हम दोनों जुड़े थे. उनके लिए खास गाउन तैयार किया. इसे उन्होंने पार्टी के तीसरे दिन पहना था.' 

Credit: dmjatia

'श्लोका के गाउन में खूबसूरत मरमेड-टेक्सचर और थाई-हाई स्लिट थी. बेटी को जन्म देने के बाद से दीदी की बॉडी लगातार बदल रही थी इसलिए गाउन को स्टाइल करना आसान हो गया था.'

Credit: dmjatia

श्लोका ने मेकअप में सॉफ्ट गुलाबी ब्लश, काजल, आईब्रो और वन साइडेड हेयर से अपने लुक को कंपलीट किया था.

Credit: dmjatia