अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं .
फंक्शन के दौरान अंबानी के घर की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपने फैशन सेंस से सभी को सरप्राइज किया.
सेलिब्रेशन्स के दौरान राधिका ने स्टील-ब्लू कलर का 300,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल एंबेडेड लहंगा पहन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Pic credit: manishmalhotraworld
इस लहंगे को बनाने में 5700 घंटे लगे. इसकी जानकारी खुद डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी.
Pic credit: manishmalhotraworld
डायमंड कटवर्क ब्लाउज के साथ राधिका ने इस रॉयल लहंगे को मैच किया था.
Pic credit: manishmalhotraworld
राधिका मर्चेंट ने टू-लेयर हीरे का नेकपीस पहना. राधिका ने इसके साथ टू-लेयर हीरे का नेकपीस पहना था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. .
Pic credit: manishmalhotraworld
इसके अलावा उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स, एक मांग टीका , डायमंड चूड़ी और अंगूठियों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
Pic credit: manishmalhotraworld
अगर मेकअप की बात करें तो राधिका ने ग्लीटरी आईशैडो रखा था.
Pic credit: manishmalhotraworld
साथ ही सॉफ्ट-टोन लिपस्टिक, हाइलाइटेड चीकबोन्स, और ओपन हेयर में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
Pic credit: manishmalhotraworld