करण की पार्टी में श्लोका ने क्यूट बेटे के साथ की ऐंट्री, लुक पर टिक गईं सबकी निगाहें
PC:Instagram
PC:Instagram
बिजनसमैन मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता ने अपने बेटे के साथ करण जौहर की पार्टी अटेंड की.
ये पार्टी करण के जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर के जन्मदिन की थी.
PC:Instagram
इस पार्टी में कई सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे लेकिन श्लोका और उनके बेटे के लुक ने सबका दिल जीत लिया.
PC:Instagram
PC:Instagram
पार्टी में ऐंट्री करते ही सबकी निगाहें श्लोका और उनके क्यूट बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी पर ठहर गईं.
PC:Instagram
इस पार्टी के लिए श्लोका ने नेवी ब्लू रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी थी जिसकी नेकलाइन पर सुंदर कढ़ाई थी.
PC:Instagram
उन्होंने लाइट मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ा था.
PC:Instagram
श्लोका ने काफी मिनिमल ज्वेलरी पहनी थी. उनके एक हाथ में घड़ी जबकि दूसरे हाथ में कंगन और ब्रेसलेट था.
PC:Instagram
उन्होंने कानों में भी छोटे-छोटे ईयरिंग्स पहने हुए थे. वो इस लुक में काफी सुंदर और एलिगेंट लग रही थीं.
PC:Instagram
श्लोका के बेटे पृथ्वी क्रीम कलर की स्वेटशर्ट और चेक प्रिंट की पैंट्स में बेहद प्यारे लग रहे थे.
PC:Instagram
ये भी देखें
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
76 की उम्र में शाही अंदाज...आदर-अलेखा की मेहंदी में ऐसे पहुंची थीं जया बच्चन
अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत
भाई की मेहंदी में 'कपूर सिस्टर्स' ने स्टाइल से की एंट्री, भाभी आलिया को दी टक्कर