वायरल फोटो में ग्रीन मैक्सी ड्रेस पहनी राधिका लग रही हैं काफी खूबसूरत, दोस्त भी हैं साथ
इस 'वन शोल्डर ग्रीन फ्लोरल मैक्सी ड्रेस' को अंकिता धर्मन ने किया है डिजाइन, ड्रेस की रफल स्लीव्स भी हैं खास
Forest ब्रांड के पास उपलब्ध है राधिका मर्चेंट जैसी शानदार ग्रीन ड्रेस
इस ग्रीन मैक्सी ड्रेस की कीमत करीब 14 हजार रुपये है
श्लोका अंबानी के साथ व्हाइट लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं राघिका
होने वाली सास नीता अंबानी के साथ राधिका, गोल्डन कलर की कढ़ाई वाली लाल लहंगे में लग रहीं सुंदर
इस गोल्डन कलर की एथनिक ड्रेस में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं राधिका
जल्द होने जा रही है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी
सगाई से पहले मेहंदी में भी राधिका ने पहना था अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइनर पिंक लहंगा
रेशम का था राधिका का लहंगा, ब्रॉड पत्ती बॉर्डर्स के साथ किया गया है मल्टी कलर फ्लावर एंब्रायडरी वर्क