बालों में गजरा, सिल्क साड़ी...अनंत अंबानी के साथ भारतीय पहनावे में अयोध्या गईं राधिका मर्चेंट

23 Jan 2024

Credit: Instagram

22 जनवरी 2024 को लगभग 400 स्तंभों और 44 दरवाजों वाले एक भव्य मंदिर में राम लला विराजमान हुए और उनके दर्शन के लिए अंबानी परिवार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 

प्राण प्रतिष्ठा

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली में मुकेश अंबानी के साथ उनकी वाइफ नीता अंबानी, दोनों बेटे आकाश-अनंत, बड़ी बहू श्लोका, होने वाली बहू राधिका, बेटी ईशा और दामाद आनंद मौजूद रहे.

अंबानी फैमिली भी पहुंची

Credit: Instagram

प्री-वेडिंग इवेंट की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई अनंत-राधिका को देखना चाहता था. दोनों का पहनावा पूरी तरह भारतीय था.

Credit: Instagram

राधिका ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लाइट ऑरेंज कलर की गोल्ड जरी वाली डिजाइनर सिल्क साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

गोल्डन सिल्क साड़ी में गोल्डन बॉर्डर थी, इसलिए उन्होंने बॉर्डर से मैच करता हुआ गोल्डन शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी किया था.

Credit: Instagram

अगर जूलरी की बात करें तो राधिका ने गले में बारीक मोतियों की लड़ियों से बना हुआ पेंडेंट वाला नेकलेस भी पहना था. 

Credit: Instagram

नेकलेस के अलावा कानों में टॉप्स ईयररिंग्स और हाथ में 1-1 कंगन से उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

ग्लिटरी न्यूट्रल टोन मेकअप में न्यूड टोन ग्लॉसी लिप्स्टिक और सॉफ्ट टोन स्मोकी मेकअप किया था. बालों में बन बनाकर उसमें गजरा लगाया.

Credit: Instagram

अगर अनंत की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कुर्ता-पायजामा पहना था जिसके साथ पीले रंग की जैकेट कैरी की थी.

Credit: Instagram