9 Jan, 2023
By: Pragya Kashyap
भाई की मेहंदी में ईशा अंबानी ने पहना सलवार सूट, लगीं बेहद खूबसूरत
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपनी एलिगेंट च्वॉइस के लिए मशहूर हैं.
PC:Instagram/Social Media
अपनी काबिलियत से उन्होंने खुद को एक सफल बिजनसवुमन के रूप में स्थापित किया है.
PC:Instagram/Social Media
ईशा अपने डिफरेंट लुक्स और स्टाइलिंग के लिए जानी जाती हैं.
PC:Instagram/Social Media
ईशा हाल ही में अपने भाई अनंत अंबानी की शादी के एक फंक्शन में रॉयल लुक में नजर आईं.
PC:Instagram/Social Media
गोल्डन और पिंक रंग की इस ड्रेस में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
PC:Instagram/Social Media
इस ड्रेस के साथ उन्होंने
पोल्की नेकलेस, झुमके और कड़े पहने थे.
PC:Instagram/Social Media
ईशा के इस लुक की सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने तारीफ की.
PC:Instagram/Social Media
ईशा ने कुछ समय पहले ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.
PC:Instagram/Social Media
इन तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.
PC:Instagram/Social Media
ये भी देखें
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
अरबपति फैमिली की बहू ने 3 बार पहनी एक ही तरह की ड्रेस, फिर भी दिखा जलवा
पृथ्वी-वेदा के नाम के ब्रेसलेट पहन स्पॉट हुईं श्लोका अंबानी, दिखा खूबसूरत अंदाज
भाई की मेहंदी में 'कपूर सिस्टर्स' ने स्टाइल से की एंट्री, भाभी आलिया को दी टक्कर