राधिका मर्चेंट ने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ किया डांस, पहनी ये खास फेदर वाली ड्रेस

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik

अंबानी फैमिली ने पिछले महीने ही इटली और फ्रांस में क्रूज पार्टी ऑर्गनाइज की थी. क्रूज पार्टी से अनंत और राधिका की काफी फोटोज भी सामने आई थीं जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे थे.

क्रूज पार्टी का सेलिब्रेशन

Credit: Instagram

इटली में हुई क्रूज पार्टी में राधिका ने कई कॉउचर, आर्काइवल और बड़े-बड़े लग्जरी ब्रांड्स के कस्टम-डिज़ाइन किए हुए आउटफिट्स पहने.

नई फोटोज आई सामने

Credit: Instagram

हाल ही में राधिका की स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने राधिका के नए लुक को रिवील किया है. रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट को उनके और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान आयोजित कई इवेंट्स के लिए स्टाइल किया.

Credit: German Larkin/Shaleena Nathani

क्रूज पार्टी में राधिका ने व्हाइट कलर की काफी अच्छी ड्रेस भी पहनी थी. इस ड्रेस को पहन राधिका अनंत के साथ डांस करते भी दिखीं. इस आउटफिट में राधिका को ड्रामेटिक फेदर केप के साथ स्टाइल किए हुए देखा जा सकता है.

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik

राधिका का यह व्हाइट फेदर डिजाइन वाला आउटफिट हाउते कॉट्यूर लेबल लीवर कॉउचर (LEVER COUTURE) के कलेक्शन से है.

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik

राधिका के लाइट पिंक के ट्यूल गाउन में शोल्डर पैड्स लगे हैं. साथ ही वी नेकलाइन के साथ कमर को सही शेप देने के लिए कोर्सेट, प्लीटेड फिगर-स्कल्प्टिंग स्कर्ट, डीप बैकलाइन, लंबी हेम लाइन और बैक पर एक लंबी ट्रेन कैस्केडिंग है. 

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik

राधिका ने लुक को कंपलीट करने के लिए फेदर वाला ड्रेमेटिक फेदर कैप को हाथ में कैरी किया.

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik

एसेसरीज की बात करें तो राधिका ने अपने आउटफिट को स्टेटमेंट-डायमंड ज्वैलरी से कंपलीट किया था जिसमें ईयरकफ, ब्रेसलेट और कई रिंग्स शामिल थीं.

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik

राधिका ने बालों में बन बनाया था. डार्क आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, गुलाबी लिप शेड, रूज और हाइलाइटर से लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram/Damian Foxe/Joseph Radhik