अंबानी की पार्टी में करीना ने पहना था 3 लाख का कोट, बनाने में लगे 200 घंटे

credit: ritukumarhq

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंची थीं.

इस दौरान करीना कपूर ने अपने फैशन सेंस से सभी को अपना कायल बना दिया. 

अंबानी की पार्टी से करीना का एक लुक वायरल हुआ है जिसमें वह गोल्डन कलर का 'इमरान कोट' पहने दिख रही हैं.

इस कोट को रितु कुमार ने डिजाइन किया है. उन्होंने बताया कि इसे बनाने में उन्हें कुल 200 घंटे लगे थे.

यह कोट पूरी तरह से भारत में ही बना है. इस कोट को फारूकाबाद के एक हैंड ब्लॉक से सुनहरे खाकी रंगों में पेश किया गया है.

credit: ritukumarhq

इस कोट पर महीन जरदोजी कढ़ाई की गई है जो इसे और स्टाइलिश बना रही है. ऐसी कढ़ाई कश्मीरी शॉल पर पाई जाती है.

credit: ritukumarhq

डिजाइनर रितु कुमार की वेबसाइट (https://ri.ritukumar.com/) पर इस कोट की कीमत 3 लाख 10 हजार रुपये है.

credit: ritukumarhq

इस कोट को उन्होंने रेशम-साटन बॉडीसूट के साथ पहना है.इसके अलावा उन्होंने पोल्की नेकलेस पहन रखा है जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है.

credit: ritukumarhq