बिजनसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई है. कल इस शादी का दूसरा और आखिरी रिसेप्शन था.
इस दौरान वहां आए मेहमानों और मीडिया से अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने और उसे यादगार बनाने के लिए पूरे अंबानी परिवार और मर्चेंट परिवार ने शुक्रिया अदा किया.
राधिका और अनंत के रिसेप्शन का ये दूसरा और आखिरी दिन था जो मीडिया और पैपाराजी को डेडिकेटड था.
यह अंबानी और मर्चेंट परिवार के लिए बेहद खास और भावुक कर देने वाला मौका था.
इसी बीच एक पल ऐसा भी आया जहां मुकेश अंबानी, नीता और राधिका की मां शैला मर्चेंट काफी भावुक हो गईं.
सामने आई तस्वीर में राधिका स्टेज पर पैपाराजी और मेहमानों को धन्यवाद दे रही हैं, इस बीच उनके पास खड़ी उनकी मां शैला मर्चेंट काफी भावुक हो जाती हैं.
शैला मर्चेंट को भावुक देख मुकेश अंबानी उन्हें ढांढस बंधाते दिख रहे हैं.
इस दौरान अनंत और राधिका की स्पीच के दौरान मुकेश अंबानी और नीता भी भावुक नजर आए.
अनंत-राधिका के इस जश्न में अंबानी लेडीज खासकर ईशा, नीता और श्लोका काफी हद तक सेम कलर के आउटफिट पहनी दिखीं. वहीं, दुल्हन राधिका ने फूल-पत्ती की एम्ब्रॉयडरी वाला सुंदर लैवेंडर लहंगा पहना था.