24 Dec 2024
By: Aajtak.in
अंबानी फैमिली ने हाल ही में NMACC में आर्ट कैफे का लॉन्च रखा था, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स तक ने शिरकत की.
Credit: Instagram/@YogenShah
इस इवेंट में अंबानी परिवार की लेडीज का मॉडर्न अवतार नजर आया. नीता अंबानी से लेकर राधिका तक बेहद खूबसूरत लगीं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
नीता अंबानी और उनकी बहुओं के लुक्स की चर्चा तो आए दिन होती रहती है, लेकिन मुकेश अंबानी की बहनें भी किसी से कम नहीं हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
जी हां, इवेंट में फैशन के मामले में मुकेश अंबानी की बहनों दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी ने अपनी भाभी को टक्कर दी.
Credit: Instagram
NMACC की सितारों से सजे इवेंट में दीप्ति को ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया, जिसमें फ्रंट बटन शर्ट स्टाइल वाला कुर्ता और पैंट था.
Credit: Instagram/@YogenShah
उनके इस शर्ट स्टाइल कुर्ते का बेस कलर ग्रे था और इस पर ब्लैक फूलों का प्रिंट था. इसकी स्लीव्स और एंड पर ब्लैक लेस भी लगी है.
Credit: Instagram/@YogenShah
दीप्ति ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पन्ने और डायमंड से बने स्टड्स और ब्लैक हील्स पहनी. उनके हाथ में ग्रीन हैंडबैग भी नजर आया.
Credit: Instagram/@YogenShah
मुकेश अंबानी की छोटी बहन नीना कोठारी भी स्टाइल में पहुंचीं. उन्हें ब्लैक टॉप और ग्रीन स्कर्ट पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीना ने ब्लैक हाफ स्लीव्स टॉप और ग्रीन शिमरी एंकल लेंथ स्कर्ट पहनी थी, जिस पर गुलाब के फूलों का प्रिंट था.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीना ने गले में दो लेयर वाला डायमंड नेकलेस और कानों में डायमंड स्टड्स पहने हुए थे.
Credit: Instagram/@YogenShah
उन्होंने भी ग्रीन कलर का हैंडबेग लेकर और ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक कंप्लीट किया.
Credit: Instagram