17 Feb 2025
By: Aajtak.in
प्रयागराज में लगे आस्था के सबसे बड़े मेले 'महाकुंभ 2025' में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं.
Credit: PTI
इसी क्रम में कुछ दिन पहले पूरा अंबानी परिवार भी 'महाकुंभ' में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचा था.
Credit: PTI
इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ दोनों बेटे आकाश-अनंत और बहुएं श्लोका-राधिका भी नजर आए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Credit: PTI
इन वायरल तस्वीरों के बीच अब मुकेश अंबानी और उनकी पोती वेदा अंबानी का महाकुंभ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram/@ambani_update
इस वीडियो में वेदा अपने दादू मुकेश अंबानी की गोद में बैठकर स्वामी कैलाशनंद जी के साथ खेलती नजर आ रही है.
Credit: Instagram/@ambani_update
जहां वेदा स्वामी जी के हाथ की रुद्राक्ष की माला लेकर खेलते दिख रही है, वहीं मुकेश अंबानी पोती को प्यार से निहारते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@ambani_update
वायरल वीडियो में वेदा को मिंट ग्रीन कलर का कुर्ता सेट पहने देखा जा सकता है, जिस पर कलरफुल फ्लोरल प्रिंट था.
Credit: Instagram/@ambani_update
वहीं मुकेश अंबानी की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर का कुर्ता पायजामा पहना था, जिसके ऊपर वह नेहरू जैकेट पहने दिखे.
Credit: Instagram/@ambani_update
मुकेश अंबानी का पोती वेदा के साथ यह बॉन्ड देख सभी प्यार बरसा रहे हैं.
Credit: Instagram/@ambani_update