नीता अंबानी ने पहनी शाहजहां के जमाने की कलगी,बाजूबंद के तौर पर किया यूज

बिजनेसवुमेन  नीता अंबानी का फैंशन सेंस कमाल का है. इसकी झलक अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में भी दिखाई दी.

उनके पास एक से बढ़कर एक खूबसूरत जूलरीज का भी कलेक्शन है. अक्सर खास मौके पर इन्हें वह फ्लॉन्ट करते दिख जाती हैं.

हाल ही में नीता अंबानी मुंबई में आयोजित 'मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता' में हिस्सा लेने पहुंची थीं. 

इस दौरान सभी की नजरें उनके बाजूबंद पर टिक गई. दरअसल, नीता अंबानी ने मुगल सम्राट शाहजहां की कलगी को पहना था.

Credit:topophilia.india instagram

 इस कलगी गहने की ऊंचाई 13.7 सेमी है और चौड़ाई  19.8 सेमी है.

Credit:topophilia.india instagram

इस कलगी को बनाने में  हीरे, माणिक और स्पिनल्स का उपयोग किया गया है.

Credit:topophilia.india instagram

 इस कलगी को बनाने में भारतीय ज्वेलर्स ने  'Pachhikakaam' तकनीक का उपयोग करके यूरोपीय क्लॉ सेटिंग की कॉपी करने का प्रयास किया है.

Credit:topophilia.india instagram

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता'के इवेंट में नीता अंबानी ने बनारसी साड़ी पहनी थी. यह गोल्ड एंड जरी से हैंडमेड थी.

साड़ी पर मीनाकारी डिटेलिंग के साथ जटिल फ्लोरल जाल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया.

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने स्वदेश ऑनलाइन के साथ मिलकर इस साड़ी को डिजाइन किया है.

 सॉफ्ट, स्पार्कली आईशैडो, ग्लासी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और बिंदी, सॉफ्ट घुंघराले बाल, स्टेटमेंट इयररिंग्स और कड़े उनके लुक को और निखार रहे थे.