'छोटी बहू' 23 हजार की जींस पहन गईं डिनर करने...पति अनंत भी दिखे साथ, दोनों लगे स्टाइलिश

2 Dec 2024

Credit: Instagram

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी कुछ महीने पहले राधिका मर्चेंट के साथ हुई है.

Credit:Instagram

हाल ही में अनंत पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ डिनर पर गए थे.

Credit:Instagram

राधिका पहले मुंबई में दुआ लिपा कॉन्सर्ट में गई थीं फिर उसके बाद हसबैंड के साथ डिनर पर गई थीं. 

Credit:Instagram

इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में अनंत और राधिका को कैजुअल आउटफिट में देखा गया जिसमें दोनों काफी अच्छे लग रहे थे.

Credit:Instagram

अनंत ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे जिसमें टीशर्ट-शॉर्ट्स शामिल था. साथ में उन्होंने सैंडिल कैरी किए थे.

Credit:Instagram

वहीं राधिका ने काले रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने डेनिम जींस के साथ कैरी किया था. डायमंड स्टड ईयररिंग्स और ट्रेंडी स्नीकर्स ने उनके पहनावे में ग्लैमर जोड़ा था. 

Credit:Instagram

राधिका ने कैजुअल लुक को नियॉन ब्लू साइड स्लिंग बैग, बेज रंग की कमर बेल्ट और लेयर्ड ब्रेसलेट और वॉच के साथ पूरा किया था. 

Credit:Instagram

न्यूड टोन, ब्लश्ड गाल और ग्लोइंग हाइलाइटर वाला सॉफ्ट मेकअप उनकी सुंदरता को और बढ़ा रहा था. बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया गया था और सेंटर पार्टेड स्टाइल में कैरी किया था.

Credit:Instagram

राधिका की जींस काफी स्टाइलिश लग रही थी. राधिका की ये जींस SANDRO ब्रांड की फ्लेयर्ड फ्लेम जींस थी जिसकी कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, 23,675 (265€) थी.

Credit: Sandro