12 Dec 2024
By: Aajtak.in
4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने बीते दिन अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की.
Credit: Yogen Shah
नए कपल ने जैसे ही वेन्यू में एंट्री ली वैसे ही सभी की निगाहें दोनों पर टिक गईं. नागा चैतन्य और शोभिता ने आलिया के रिसेप्शन पर बड़ी ही स्टाइल से एंट्री ली.
Credit: Yogen Shah
जहां नागा चैतन्य को ऑल ब्लैक अवतार में देखा गया, वहीं शोभिता गोल्डन कलर का एम्ब्रॉयड्री वाला सूट पहना.
Credit: Yogen Shah
आलिया की रिसेप्शन पार्टी के लिए शोभिता ने डिजाइनर लेबल तोरनी का कस्टमाइज्ड कुर्ता सेट पहना, जिसे हाथ से की गई कढ़ाई से सजाया गया था.
Credit: Yogen Shah
शोभिता के गोल गले वाले हाई नेक कुर्ते की स्लीव्स और निचले हिस्से पर गोल्डन कढ़ाई थी, जो इसे हैवी लुक दे रही थी.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने इस कुर्ते को मिंट ग्री कलर की चूड़ीदार और भारी कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया. उन्होंने दुपट्टे को यूनिक तरह से ड्रेप किया था.
Credit: Yogen Shah
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नई नवेली दुल्हन ने मिनिमल जूलरी कैरी की. वह हाथों में अंगूठी और कानों में स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहने दिखीं.
Credit: Yogen Shah
यूं तो शोभिता बहुत स्टनिंग लग रही थीं, लेकिन लोगों को उनका ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
Credit: Instagram/@sobhitad
लोग एक्ट्रेस को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि समझ ही नहीं आ रहा कि ये साड़ी है या सूट.
Credit: Instagram/@sobhitad