UP की लड़की थी कान्स में छाई, अब इस मशहूर एक्ट्रेस के लिए बना दी खूबसूरत ड्रेस; Photos

13 Sep 2024

By: Aajtak.in

UP के छोटे से बरनवा गांव से ताल्लुक रखने वाली नैंसी त्यागी की प्रसिद्धि फैशन इंडस्ट्री में बढ़ती ही जा रही है.

Credit: Instagram/@nancytyagi___

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में अपनी शुरुआत करने वाली नैंसी ने जब से Cannes फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरा है तब से वह लगातार लाइमलाइट में हैं. 

Credit: Instagram/@nancytyagi___

कान्स में अपने लिए अपने हाथों से बनीं ड्रेसेज पहनकर लाइमलाइट लूटने वाली नैंसी त्यागी ने अब एक और कमाल किया है.

Credit: Instagram/@nancytyagi___

दरअसल, नैंसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए एक खूबसूरत वाइट ड्रेस डिजाइन की है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

Credit: Instagram/@nancytyagi___

अनन्या के लिए नैंसी ने अपने हाथों से वाइट गाउन बनाया, जिसे उन्होंने गुलाब के 3D फूलों से सजाया था.  

Credit: Instagram/@nancytyagi___

इस वन साइडेड ऑफ शोल्डर गाउन में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम इसके बैकलेस डिजाइन और फिटेड बॉडी फिट ने किया. 

Credit: Instagram/@nancytyagi___

अनन्या यह आउटफिट देख चौंक गई और उन्होंने तुरंत इसे ट्राय किया. एक्ट्रेस इन गाउन को पहनकर किसी परी की तरह लग रही थीं.

Credit: Instagram/@nancytyagi___

अनन्या ने नैंसी के हैंडमेड गाउन को ड्रॉप इयररिंग्स और चिक बन के साथ स्टाइल किया, जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.

Credit: Instagram/@nancytyagi___

अनन्या का यूं बड़े-बड़े डिजाइनर्स को ठेंगा दिखाकर नैंसी त्यागी से गाउन डिजाइन कराना UP की इस छोरी के लिए बहुत बड़ी बात है. 

Credit: Instagram/@nancytyagi___