सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला की पत्नी और बिजनेस वुमेन नताशा पूनावाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
नताशा हाल ही में amfAR Gala Cannes 2022 का हिस्सा बनीं.
अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश अपीयरेंस से नताशा ने इवेंट में सनसनी मचा दी.
रेड कार्पेट के लिए नताशा ने Gucci का ग्रीन फ्लोरल ड्रैमेटिक गाउन पहना था.
नताशा के इस गाउन को शाइनी और शिमरी टच दिया गया था. ब्लैक ग्लव्स को भी गाउन के साथ पेयर किया गया था.
गाउन के स्लीव्स को फेदर लुक दिया गया था. इसकी नेकलाइन काफी डीप थी.
इसके साथ ही नताशा ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट बैंडो ब्रा पहनी थी. इससे उनका लुक और बिंदास लग रहा था.
अपने लुक को नताशा न्यूड टोन मेकअप से कम्पलीट किया था. स्मोकी आईज उन्हें और खूबसूरत बना रही थीं.
ओपन हेयरस्टाइल में लूज कर्ल्स को नताशा ने गोल्ड पिन्स से टक किया था.
नताशा के इस पूरे लुक की सबसे खास बात उनका हैंड बैग था.
उन्होंने हार्ट शेप्ड क्लच बैग कैरी किया था, जो उनके पूरे लुक को स्टाइलिश बना रहा था.
इससे पहले मेट गाला में भी नताशा अपने सेंसेशनल लुक से तहलका मचा दिया था.