By: Aajtak.in

ईशा अंबानी के लुक को नताशा पूनावाला ने किया कॉपी? 24 लाख का हूबहू बैग देखकर बोले फैंस

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

नताशा पूनावाला बेहद फैशनेबल हैं और वह कई फैशन शोज में भी हिस्सा लेती हैं.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

नताशा कुछ समय पहले मेट गाला 2023 में भी पहुंची थीं जहां उन्होंने मिरर कट ड्रेस पहनी थी. 

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

नताशा पूनावाला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने ब्लैक रंग का गाउन पहना है.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

नताशा की यह ब्लैक ड्रेस विंटेज Chanel के 1986 कलेक्शन से है. इस ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

स्लीवलेस ब्लैक गाउन में गोल्डन डिटेलिंग थी. ड्रेस के साथ ड्रैमेटिक मेकअप, हाइलाइट किए हुए गाल और लूज बालों ने उनके लुक को कंपलीट किया था.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

ड्रेस के साथ नताशा ने पैरिस बॉम्बे 2013 कलेक्शन से यूनीक डॉल बैग भी कैरी किया है.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

नताशा ने जो बैग कैरी किया था वह Chanel ब्रांड का डॉल बैग था जो सभी को पसंद आया.

(Credit: Instagram/natasha.poonawalla)

इंटरनेशनल ब्रांड वाले इस बैग में एक गुड़िया का चेहरा है जो बिंदी लगाए थी. इसके अलावा उसके माथे पर मोती की पट्टी और मांग-टीका भी है. 

(Credit: Instagram/priyankarkapadia)

बैग की डिजाइन पारंपरिक भारतीय दुल्हन के लुक पर आधारित था जिसकी ऑनलाइन कीमत 30,550 डॉलर है जो करीब 24 लाख 97 हजार 951.रुपये है.

(Credit: Instagram/priyankarkapadia)

By: Aajtak.in

ईशा अंबानी ने कुछ समय पहले मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर यही बैग कैरी किया था. 

(Credit: Instagram/priyankarkapadia)


नताशा की इस फोटो पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि उन्होंने ईशा अंबानी के लुक को कॉपी किया है.

(Credit: Instagram/priyankarkapadia)


ईशा अंबानी ने कुछ समय पहले मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर यही बैग कैरी किया था. 


ईशा ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस को चुना जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. ईशा के लुक को क्रिस्टल, मोतियों और साटन सिल्हूट को ड्रैमेटिक बनाने के लिए ट्रेन से सजाया गया था.

(Credit: Instagram/priyankarkapadia)

(Credit: Instagram/priyankarkapadia)


ईशा ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस को चुना जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. ईशा के लुक को क्रिस्टल, मोतियों और साटन सिल्हूट को ड्रैमेटिक बनाने के लिए ट्रेन से सजाया गया था.