नवरात्रि शुरू हो गई हैं और इस फेस्टिवल के दौरान हर लड़की को डांडिया और गरबा खेलना पसंद होता है.
नवरात्रि खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और पांडालों में गरबा-डांडिया खेलने काफी लोग जा रहे हैं.
डांडिया और गरबा नाइट्स में लड़कियां और महिलाएं हमेशा बेस्ट एथनिक लुक्स कैरी करना चाहती हैं जिससे उनका ड्रेसअप सबसे अच्छा लगे.
Credit: Instagram
तो आइए आज हम आपको लहंगा-चोली की बेस्ट और यूनीक डिजाइन के बारे में बताते हैं जिन्हें पहनकर आपका लुक सबसे अलग दिखेगा.
Credit: Instagram
अगर आप ब्लू लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं तो ऐसा लुक रख सकती हैं. लहंगे में टाई एंड डाई प्रिंट से लुक उभरकर आ गया है. चोली-लहंगा पर मिरर वर्क के साथ कोढियां से भी डेकोरेट किया गया है. मैचिंग की सिल्वर जूलरी और कर्ली बालों से आपको भी अच्छा लुक मिलेगा.
Credit: Instagram
अगर आप कोई डार्क कलर बेस का लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं तो ब्लैक कलर चुन सकती हैं. ब्लैक के साथ मल्टीकलर के शेड्स रहेंगे. ब्लाउज को बैकलेस रखें और उसके साथ सिल्वर जूलरी कैरी करें.
Credit: Instagram
यह भी ब्लैक बेस का लहंगा-चोली सेट है. इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए एक तरफ की स्लीव को स्लीवलेस रखा हुआ है. लहंगे को छोड़कर चोली और फ्रंट शॉर्ट ट्रेन में लाल और नीले रंग की कढ़ाई हो रखी है. मैचिंग की जूलरी के साथ हैवी मेकअप किया है.
Credit: Instagram
मल्टीकलर लहंगा-चोली के लिए स्लीवलेस और बंद चोली के साथ मैचिंग का लहंगा पहन सकती हैं. यह काफी अट्रैक्टिव लगेगा. मैचिंग की जूलरी, खुले बाल और लाइट मेकअप में आपका लुक सबसे हटकर दिखेगा.
Credit: Instagram
अगर आप पारंपरिक और सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो लाल रंग के लहंगा चोली पहनें. इसमें फुल डोरी वाला ब्लाउज पहनें और साथ में सिल्वर रंग की जूलरी पहनें. लाल प्लेन लहंगे के साथ डिजाइनर और वर्क वाली चोली पहनें.
Credit: Instagram