21 February 2021


नव्या नवेली और श्वेता बच्चन का रॉयल लुक

बिजनेसमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी में पूरी बच्चन फैमिली पहुंची थी.

Image credit: Anmol Ambani

शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नंदा एथनिक लुक में शाही अंदाज में नजर आए.

Image credit: Instagram/supriyasule

श्वेता बच्चन ने मां जया बच्चन और बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. 

Image credit: Instagram/navyanandaImage credit: Instagram/navyananda

 नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Image credit: Instagram/navyanandaImage credit: Instagram/navyananda

इंडियन ड्रेस से तीनों को रॉयल लुक मिल रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. 

Image credit: Instagram/asalabusandeep

जया बच्चन की साड़ी में सुनहरी रंग के धागे से कढ़ाई की गई थी. इसके साथ उन्होंने शाही हार, पोल्की कड़ा, लाल बिंदी भी कैरी की थी. 


Image credit: Instagram/ShwetaBachchan

श्वेता डिजाइनर अबू जानी और और नव्या ने संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए भारी-भरकम कढ़ाई वाले लहंगे पहने थे.

Image credit: Instagram/navyananda

श्वेता बच्चन के रेशम कढ़ाई और अबला वर्क वाले लहंगे में काफी सारे रंग थे. जिसे उन्होंने पूरी आस्तीन के ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था. 

Image credit: Instagram/asalabusandeep

श्वेता बच्चन ने इस ड्रेस के साथ बालों को पीछे की तरफ बांधा था और हैवी नेकलेस, पोल्का स्टड्स से अपने लुक को पूरा किया था.

Image credit: Instagram/asalabusandeep

नव्या नवेली ने नीले रंग के बेस के साथ लहंगा पहना था. नव्या की ड्रेस में ज्यामितीय पैटर्न थे. 

Image credit: Instagram/navyananda

नव्या ने अपने लहंगे को स्लीवलेस बस्टियर ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कैरी किया था किया था. लेयर्ड नेकलेस और ईयरिंग्स ने लुक को पूरा किया था. 

Image credit: Instagram/asalabusandeep


Image credit: Instagram/dolly.jain

शादी में कृषा शाह ने लाल रंग का लहंगा पहना था.


अभिषेक बच्चन ने पटोला रेशम की शेरवानी पहनी थी.

Image credit: Instagram/asalabusandeep
लाइफ स्टाइल की खबरें पढ़ें यहां
Read More