नव्या नवेली और श्वेता बच्चन का रॉयल लुक
बिजनेसमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी में पूरी बच्चन फैमिली पहुंची थी.
शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नंदा एथनिक लुक में शाही अंदाज में नजर आए.
श्वेता बच्चन ने मां जया बच्चन और बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.
नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इंडियन ड्रेस से तीनों को रॉयल लुक मिल रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
जया बच्चन की साड़ी में सुनहरी रंग के धागे से कढ़ाई की गई थी. इसके साथ उन्होंने शाही हार, पोल्की कड़ा, लाल बिंदी भी कैरी की थी.
श्वेता डिजाइनर अबू जानी और और नव्या ने संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए भारी-भरकम कढ़ाई वाले लहंगे पहने थे.
श्वेता बच्चन के रेशम कढ़ाई और अबला वर्क वाले लहंगे में काफी सारे रंग थे. जिसे उन्होंने पूरी आस्तीन के ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था.
श्वेता बच्चन ने इस ड्रेस के साथ बालों को पीछे की तरफ बांधा था और हैवी नेकलेस, पोल्का स्टड्स से अपने लुक को पूरा किया था.
नव्या नवेली ने नीले रंग के बेस के साथ लहंगा पहना था. नव्या की ड्रेस में ज्यामितीय पैटर्न थे.
नव्या ने अपने लहंगे को स्लीवलेस बस्टियर ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कैरी किया था किया था. लेयर्ड नेकलेस और ईयरिंग्स ने लुक को पूरा किया था.
शादी में कृषा शाह ने लाल रंग का लहंगा पहना था.
अभिषेक बच्चन ने पटोला रेशम की शेरवानी पहनी थी.
Image credit: Instagram/asalabusandeep