6 January 2023
अमिताभ बच्चन की नातिन ने थाइलैंड में मनाई छुट्टियां! पहनी थी ये खास ड्रेस, फोटो वायरल
(Credit: Instagram/vedangraina)
बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनके बच्चे भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.
(Credit: Socialmedia)
सुहाना हो या न्यासा,अबराम हो या नव्या. ये सभी स्टारकिड्स सोशल मीडिया सेंशेसन बन चुके हैं.
(Credit: Instagram/ajaydevgan)
इन स्टारकिड्स की कोई भी फोटो सामने आते ही वायरल हो जाती है.
(Credit: Instagram/ananyapandey)
कुछ समय पहले न्यासा देवगन की पार्टी फोटोज काफी वायरल हुई थीं.
(Credit: Instagram/viralbhayani)
हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की फोटोज वायरल हो रही हैं.
(Credit: Instagram/navyananda)
नव्या की यह फोटोज थाइलैंड की हैं जिसमें वह 'द आर्चीज' मूवी के एक्टर वेदांग रैनाल और अनन्या पांडे के साथ नजर आ रही हैं.
(Credit: Instagram/vedangraina)
फोटोज में ये तीनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. सभी याच के डेक पर बैठे हुए हैं.
(Credit: Instagram/vedangraina)
नव्या ने पफ स्लीव्स वाला येलो टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहना है. बालों में क्लचर लगाया हुआ है और आईकैट डिजाइन का काला चश्मा लगाया है.
(Credit: Instagram/vedangraina)
वेदांग रैनाल ने व्हाइट शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है. साथ में ब्लैक गॉगल्स लगाया है.
(Credit: Instagram/vedangraina)
वहीं अन्नया पांडे ने ग्रीन कलर की डिजाइनर बिकिनी के साथ व्हाइट पजामा पहना है.
(Credit: Instagram/vedangraina)
ये भी देखें
आलिया भट्ट के ITALY मेड डफल बैग ने लूटी लाइमलाइट, जानें कितनी है कीमत
ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई थी डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस
अनुष्का की लग्जरी सिग्नेचर वॉच देखी आपने? इतनी है कीमत
अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत