24 February, 2022

62 की उम्र में नीना गुप्ता का जलवा

अपने लेटेस्ट फोटे के कैप्शन में नीना ने लिखा है, 'घर से जवान निकली, शूट में जाते ही बूढ़ी हो जाऊंगी. यही जिंदगी है!'

नीना गुप्ता ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी कमाल की एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं.

62 की उम्र में भी नीना का जलवा किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं है.

अपने पोस्ट से नीना हमेशा पॉजिटिव वाइब्स और खुलकर जीने का मैसेज देती हैं. 

उम्र भले बढ़ रही हो लेकिन उनके फैशन सेंस और स्टाइल में कोई कमी नहीं आई है.

नीना यहां बेली डांसर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

नीना के दमदार लुक को फैंस खूब पसंद करते हैं.

वन शोल्डर ड्रेस में नीना अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को इम्प्रेस कर रही हैं.

नीना को घूमने-फिरने का बहुत शौक है. वो अपनी ट्रैवलिंग के फोटोज भी फैंस से शेयर करती हैं.

अपनी फिटनेस पर भी नीना बहुत ध्यान देती हैं. वो हर दिन योग करती हैं.

नीना अपने लुक्स के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...