6 Aug 2024
By: Aajtak.in
भारत के मशहूर एथलीट नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने उतरेंगे.
Credit: Instagramय/@neeraj____chopra
नीरज ने क्वालिफाई कर लिया है और अगर वह फाइनल में एक बार फिर गोल्ड पर भाला फेंकने में सफल हुए तो वह इतिहास रच देंगे.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
नीरज अपने कई रिकॉर्ड्स के साथ-साथ अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी फैंस के बीच काफी मशहूर हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
आलम यह है कि लड़कियां उनके स्टाइल और फैशन से प्रभावित होकर उन पर जान छिड़कती हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
नीरज इंस्टाग्राम पर अपनी कई अलग-अलग आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर करते हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश अवतार लोगों का दिल ले जाता है.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
इस तस्वीर में नीरज का स्पोर्टी मगर स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है. जैकेट, कैप लगाए नीरज काफी हैंडसम लग रहे हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
नीरज इस फोटो में ब्लैक जींस, वाइट हुड्ड और रेड-ब्लैक जैकेट पहनी है. वह बेहद स्टाइलिश पोज में खड़े हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
नीरज ने इस फोटो में नेवी ब्लू कलर की स्वेटशर्ट पहनी है. इसके साथ वह लाइट ब्लू कलर की जींस और वाइट स्नीकर्स पहने दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
इस फोटो में नीरज का ऑल ब्लैक अवतार दिखाई दे रहा है. वह ब्लैक लोअर और स्वेटशर्ट पहन भाला पकड़े दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
नीरज इस फोटो में देसी लुक में दिखाई दे रहे हैं. कुर्ते-पयजामे और नेहरू जैकेट में वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं. इसके नीचे उन्होंने जूती पहनी हैं.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
नीरज के इस वाइट कुर्ता-पयजामे और जैकेट वाले अवतार ने सबका दिल जीत लिया है.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra
लंबे बाल, स्पोर्टी लेदर जैकेट, वाइट टी-शर्ट और ग्रे जींस में नीरज फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं. अपने इस लुक को उन्होंने वाइट घड़ी और शूज के साथ पूरा किया.
Credit: Instagram/@neeraj____chopra