टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब फैशन वर्ल्ड में भी छा रहे हैं.
हाल ही में नीरज ने रॉयल लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं.
नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में शानदार फोटोशूट कराया है.
फैंस नीरज के इन फोटोज की खूब तारीफ कर रहे हैं. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का जलवा हर तरफ बरकरार है.
नीरज ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि उनको रोहित बल के एलीगेंट, क्लासिक एथनिक वियर और डिजाइन बहुत पसंद आए और वे जल्द ही इन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करेंगे.
नीरज ने इस बंद गले के कुर्ते को जोधपुरी पैंट के साथ पेयर किया है. एथनिक वियर में नीरज की ये शानदार तस्वीरें फोटोग्राफर तरुण खिवाल ने खींची हैं.
ओलंपिक से लौटने के बाद नीरज ने अपना पहला फोटोशूट इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया.
इस फोटोशूट के लिए नीरज ने जो स्वैशर्ट पहनी थी, फैशन के बाजार में उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है.
नीरज इस पर्पल-ब्लैक स्वैटशर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे थे. स्वैटशर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ टीमअप किया था.
एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताने के बाद नीरज का शेड्यूल काफी बिजी हो गया है.