14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए.
पूरे फंक्शन में नीतू कपूर अपने आउटफिट और एटीट्यूड से छाई रहीं.
कुछ ने उनके कपड़ों तो कुछ ने उनके एटीट्यूड की वजह से उन्हें ट्रोल कर दिया.
बेटे की शादी में नीतू ने अबू जानी खोसला का डिजाइन किया हुआ पिंक-येलो कलर का लहंगा पहना था.
PC: yogenshahलोगों ने नीतू के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल किए.
PC: yogenshahएक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि नीतू गरबा खेलने जा रही हैं.'
VC:viralbhayaniवहीं एक अन्य ने लिखा, 'रिद्धिमा तो डिसेंट दिख रही हैं लेकिन नीतू के ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया.'
VC:viralbhayaniशादी से दो दिन पहले तक नीतू मीडिया को शादी की डिटेल्स देने से बचती रहीं थीं.
हालांकि शादी के बाद वो खुद पैपराजी की क्लास लेती नजर आईं.
PC:viralbhayaniनीतू को अपने एटीट्यूड की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
VC:viralbhayaniपैपराजी के साथ नीतू का तू-तू करके बात करने का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया.
हालांकि, बाद में नीतू ने मुस्कुराते हुए पैपराजी से रणबीर-आलिया को अपनी शुभकामनाएं देने को कहा.