बेटे की शादी में ट्रोल हुईं नीतू कपूर

PC: yogenshah 15 April, 2022

14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए.

पूरे फंक्शन में नीतू कपूर अपने आउटफिट और एटीट्यूड से छाई रहीं.

कुछ ने उनके कपड़ों तो कुछ ने उनके एटीट्यूड की वजह से उन्हें ट्रोल कर दिया.

बेटे की शादी में नीतू ने अबू जानी खोसला का डिजाइन किया हुआ पिंक-येलो कलर का लहंगा पहना था.

PC: yogenshah

लोगों ने नीतू के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल किए. 

PC: yogenshah

एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि नीतू गरबा खेलने जा रही हैं.'

VC:viralbhayani

वहीं एक अन्य ने लिखा, 'रिद्धिमा तो डिसेंट दिख रही हैं लेकिन नीतू के ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया.'

VC:viralbhayani

शादी से दो दिन पहले तक नीतू मीडिया को शादी की डिटेल्स  देने से बचती रहीं थीं.

हालांकि शादी के बाद वो खुद पैपराजी की क्लास लेती नजर आईं.

PC:viralbhayani

नीतू को अपने एटीट्यूड की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

VC:viralbhayani

पैपराजी के साथ नीतू का तू-तू करके बात करने का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया.

हालांकि, बाद में नीतू ने मुस्कुराते हुए पैपराजी से रणबीर-आलिया को अपनी शुभकामनाएं देने को कहा.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...