By: Pragya Kashyap

अनंत-राधिका की सगाई में नीतू कपूर ने पहना नीले रंग का सलवार सूट, देखें फोटो 

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है.

PC:Instagram

अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में बॉलीवुड के सभी बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की

PC:Instagram

सगाई के फंक्शन में सभी सितारे एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनकर पहुंचे थे.

PC:Instagram

फंक्शन में अनंत और राधिका के लुक के साथ ही मेहमानों के लुक्स भी चर्चा में रहे.

PC:Instagram

इस सगाई में शामिल हुईं नीतू कपूर का लुक भी खूब चर्चा में रहा.

PC:Instagram

नीतू ने इस फंक्शन के लिए नीले रंग का सलवार सूट पहना था. इस सूट का बॉर्डर एरिया हरे रंग का था जिस पर गोल्डन कढ़ाई का वर्क था.

PC:Instagram

ड्रेस के साथ उन्होंने पोटली बैग, गले में चोकर नेकलेस और कान में झुमके पहने हुए थे.

PC:Instagram

नीतू इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की.

PC:Instagram

 इस फंक्शन में ज्यादातर लोगों ने पेस्टल और ऑफ ह्वाइट जैसे हल्के रंगों के ड्रेसेस पहने थे. यही वजह है कि कुछ लोगों को नीतू का लुक पसंद नहीं आया.

PC:Instagram