एक ही लुक में दिखीं सुहाना और नेहा शर्मा

24 June, 2022

एक्ट्रेस नेहा शर्मा बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. 

लेटेस्ट वीडियो में नेहा शर्मा का लुक सुहाना से इंस्पायर लग रहा है, दोनों के आउटफिट काफी मिलते-जुलते हैं.

VC: viralbhayani

नेहा ने पर्पल टाइट्स के साथ ब्रालेट पहना था. आउटफिट को उन्होंने फुल स्लीव व्हाइट क्रॉप टॉप से पेयर किया था.

PC: viralbhayani

हाल ही में सुहाना को भी इसी तरह के आउटफिट में स्पॉट किया गया था.

VC: viralbhayani

नेहा अपने बोल्डफोटोशूट की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं.

ब्लैक बिकिनी पर व्हाइट शर्ट के बटन खोल नेहा अपना बिंदास अंदाज दिखा रही हैं.

ब्लैक ब्रालेट और ब्लू डेनिम के साथ नेहा ने शर्ट और जींस दोनों के बटन ओपन रखे हैं.

शॉर्ट डेनिम और डीप नेक की फुल स्लीव ब्लैक टी शर्ट में नेहा काफी स्टाइलिश लग रही हैं.

ट्रेडिशनल लुक में भी वो काफी खूबसूरत लगती हैं. मल्टी कलर लहंगे में यहां नेहा शर्माते हुए पोज दे रही हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां