बिकिनी में मस्ती करती नजर आईं नेहा शर्मा, सनकिस्ड फोटो में लगीं बेहद हसीन
(Credit: Instagram/nehasharma)एक्ट्रेस नेहा शर्मा इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और फिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.
एक्ट्रेस नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
नेहा शर्मा ने हाल ही में गोवा वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
गोवा वेकेशन की फोटोज में भी नेहा काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं.
नेहा शर्मा ने इस फोटो में प्लंजिंग नेकलाइन वाला पिंक फ्लोई गाउन पहना है.
स्ट्रेप्स वाले इस थाई-हाई स्लिट्स ब्रीजी ड्रेस वाली सनकिस्ड फोटो में नेहा बेहद खूबसूरत लगी हैं.
नेहा शर्मा ने पिंक ड्रेस के साथ बालों को खुला छोड़ा है और उनमें फूल लगाया है.
इस फोटो में नेहा ने नीले रंग की बिकनी के साथ मैचिंग का डीप नेक शॉर्ट श्रग कैरी किया है.
बिकिनी और श्रग के साथ नेहा ने ब्लैक कलर का नी स्लिट बॉटम पहना हुआ है.
डीप नेक शॉर्ट श्रग के साथ नेहा ने अपने नो मेकअप लुक को दिखाया है.
नेहा ने इस फोटो में ऑरेंज रंग की बिकिनी के साथ ब्लैक-व्हाइट श्रग कैरी किया है. वह समुद्र में मस्ती करते नजर आ रही हैं.