10 Dec 2024
By: Aajtak.in
इन दिनों अगर किसी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तो वह शोेभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य हैं. यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है.
Credit: Instagram/@sobhitad
तेलुगू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने वाले नागा और शोभिता अपनी शादी में पारपंरिक अंदाज में नजर आए थे.
Credit: Instagram/@sobhitad
शोभिता ने नागा चैतन्य की दुल्हन बनने के लिए गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी और गोल्ड जूलरी पहनी थी.
Credit: Instagram/@sobhitad
शादी के लिए जहां शोभिता लुक बिल्कुल पारंपरिक था, वहीं अब उनका शादी के बाद रखी गई कॉकटेल पार्टी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram/@sobhitad
मशहूर डिजाइनर तरुण ताहिलियानी ने शोभिता के कॉकटेल पार्टी लुक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इस लुक में शोेभिता का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखाई दे रहा है.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
कॉकटेल पार्टी के लिए शोभिता ने तरुण द्वारा डिजाइन किया गया गोल्डन सिग्नेचर स्कल्पटेड ड्रेप्ड गाउन चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
शोभिता के इस स्लीवलेस गोल्डन गाउन को इस तरह से ड्रेप किया गया था कि यह कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट लग रहा था.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
ऊपर की तरफ यह गाउन बॉडी फिटेटेड था, तो नीचे की तरफ इसमें फ्लेयर दिया गया था. शोभिता का यह गाउन उन्हें कुछ-कुछ मरमेड लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
गाउन की डीप नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन इसे और भी ज्यादा बोल्ड बना रहा था.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
शोभिता ने गाउन के साथ तरुण ताहिलियानी की जूलरी कलेक्शन से नेकपीस, ईयरिंग्स और क्लच के साथ इसे पेयर किया.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
उन्होंने अपने बालों को मेसी बन में बांधा हुआ था और इसे लुक को न्यूड लिपस्टिक, स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@taruntahiliani