प्रियंका के बिना निक जॉनस ने इस अंदाज में की पार्टी, लुक पर लोगों ने कह दी ये बात

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जॉनस इन दिनों एक कन्सर्ट के लिए भारत आए हुए हैं. 

वो अपने भाइयों के साथ कल मुंबई पहुंचे थे. 

PC: Viral bhayani

निक जॉनस और उनके भाइयों ने कल बिजनसवुमेन नताशा पूनावाला की पार्टी अटेंड की जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था.

निक ने इस पार्टी के लिए को-ऑर्ड फैशन स्टेटमेंट को अपनाया था.

उन्होंने हल्के पीले रंग की प्रिंटेड बटन-डाउन शर्ट और बैगी पैंट के साथ सफेद चंकी स्नीकर्स, स्टैक्ड ब्रेसलेट, एक सिल्वर चेन पहनी थी. उन्होंने दाढ़ी ट्रिप की हुई थी और बैकस्वेप्ट हेयरस्टाइल था.

ट्रिम की हुई दाढ़ी और बैकस्वेप्ट हेयरस्टाइल पहना थी.

इस दौरान जो ऑल-डेनिम लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने फूलों की कढ़ाई वाली डेनिम जैकेट, मैचिंग फिटेड टी और टू-टोन पिनस्ट्रिप्ड फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी.

जहां तक केविन की बात है तो उन्होंने पिनस्ट्राइप्ड भूरे रंग की शर्ट और एसिड-वॉश डेनिम जींस पहनी थी.

निक जॉनस और उनके भाइयों की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पार्टी में उनके लुक की फैन्स ने खूब तारीफ की.

एक फैन्स ने उनकी तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, 'सुंदर और विनम्र'