बहुओं के साथ 'हीरा-पन्ना' में सजी दिखीं सास नीता अंबानी, रॉयल लुक के लिए पहनी थीं खास साड़ियां

By: Aajtak.in

गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश अंबानी के घर पर बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई बड़े नेता भी गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे.

एंटीलिया में गणेशोत्सव

Credi: Instagram

अंबानी फैमिली का गणपति उत्सव सिर्फ एक गैदरिंग नहीं बल्कि परंपरा, फैशन और भव्यता का स्टेटमेंट बन चुका है.

परंपरा और भव्यता का प्रतीक

Credi: Instagram

गणेश चतुर्थी 2023 के मौके पर नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट साथ में दिखाई दीं.

Credi: Instagram

इस दौरान नीता अंबानी और उनकी बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credi: Instagram

नीता अंबानी, उनकी बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका ने बेहद खूबसूरत साड़ियां पहनी हुई थीं जिससे उनका शाही लुक सामने आया था.

Credi: Instagram

नीता अंबानी ने नारंगी रंग की बॉर्डर वाली हरे रंग की खूबसूरत रेशम की साड़ी पहनी थी. 

Credi: Instagram

पन्ना जड़ा हुआ बड़ा सा नेकपीस, रिंग, कंगन और झुमकों से नीता अंबानी ने अपना रॉयल लुक कंपलीट किया था.

Credi: Instagram

श्लोका मेहता फ्लोरल प्रिंट वाली सिल्क साड़ी पहने नजर आईं. उनकी साड़ी के ऑरेंज बॉर्डर ने साड़ी को एलिगेंट लुक दिया था.

Credi: Instagram

श्लोका मेहता ने भी सासू-मां नीता अंबानी की तरह पन्ने का 3 लेयर नेकपीस और डायमंड-पन्ना जड़े हुए कंगन पहने थे. कान में ईयररिंग्स से अपने लुक को शाही बनाया था.

Credi: Instagram

नीता अंबानी का होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने लाइट पिंक सेक्विन वाली साड़ी को फुल नेट स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था.

Credi: Instagram

टाइट हेयर बन, लेयर वाले झुमके, कंगन और डायमंड चोकर के साथ लाइट मेकअप से अपने लुक ट्रेडिशनल लुक दिया था.

Credi: Instagram