31 मार्च 2023 को मुंबई में अंबानी फैमिली ने नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र की लॉन्चिंग हुई. यह इवेंट 3 दिन चला.
अंबानी फैमिली के इस गाला इवेंट में नेशनल-इंटरनेशनल आर्टिस्ट शामिल हुए. 3 दिन तक चले इस इवेंट में नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी के लुक की काफी चर्चा रही.
नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने तीनों दिन कौन सी ड्रेस पहनीं? इस बारे में जान लीजिए.
नीता अंबानी ने 31 मार्च को नीले रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी और उसके साथ मैचिंग का ब्लाउज कैरी किया था.
साड़ी के साथ गोल्ड और एमरल्ड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, ब्रेसलेट्स, कड़ा, मिनिमल मेकअप, बिंदी और फूलों से सजे जूड़े ने उन्हें शाही लुक दिया था.
ईशा अंबानी ने सीप और गोल्डन कलर का गाउन पहना था. उसके चारों ओर पल्लू स्टाइल में डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था.
फ्लोर-लेंथ दुपट्टा और ब्लॉक गोल्डन हील्स ने उनके लुक को पूरा किया था. मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
नीता अंबानी ने दूसरे दिन अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ बुरानो लेस केप पहना था जिसे शैंपेन गोल्ड वैलेंटिनो गाउन के साथ पहना जाता है.
नीता अंबानी की ड्रेस पर सोने और चांदी के धागे से जरदोजी की गई थी और हाथ से क्रिस्टल और नक्काशी की गई थी.उन्होंने मोती-हीरों से बना काफी सुंदर नेकपीस भी पहना था.
ईशा अंबानी पिरामल ने भी दूसरे दिन अबू जानी संदीप खोसला कुमार के द्वारा डिजाइन किए हुए केप के साथ वैलेंटिनो रेड गाउन पहना था.
ड्रेस में लगे लाल ट्यूल में जरदोजी, बिगुल बीड्स, क्रिस्टल और लाल रंग के रेशम के धागे से हाथ से कढ़ाई की गई थी. साथ में डायमंड जूलरी भी कैरी की थी.
नीता अंबानी ने तीसरे दिन फ्लोरल प्रिंट का ब्लैजर और मैचिंग का ट्राउजर कैरी किया. ड्रेस का बेस क्रीम कलर का था.
ईशा अंबानी ने तीसरे दिन फ्लोरल और आर्टिस्टिक प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी. बालों को खुला रखा था और गोल्डन सैंडल कैरी किए थे.