श्लोका अंबानी ने गले में टांगी 'बस'! सास तो सास...बहू का बैग भी बिंदास

20 Nov 2024

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया पर पिछले हफ्ते हुए TIRA ब्यूटी स्टोर लॉन्च इवेंट की लगातार अनसीन और इनसाइड फोटो सामने आ रही हैं.

Credit: Yogen Shah

ईशा अंबानी के इस इवेंट में उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही अंबानी परिवार भी सपोर्ट करने पहुंचा था.  

Credit: Instagram

नीता अंबानी से लेकर कोकिलाबेन अंबानी तक ने इस इवेंट में शिरकत की. सभी का फैशन ओवर-द-टॉप नजर आया.

Credit: Tira Beauty

इस सभी के बीच अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी चर्चा में रहीं.

Credit: Yogen Shah

वह इवेंट में अपनी दादी सास कोकिलाबेन अंबानी के साथ स्टाइल से पहुंचीं. उन्होंने बॉडी लेंथ वाइट गाउन पहना था.

Credit: Yogen Shah

इस कढ़ाईदार वाइट गाउन में श्लोका बहुत खूबसूरत लग रही थीं. डायमंड जूलरी के साथ अपने लुक को स्टाइल करने वाली श्लोका की एक और चीज सबका दिल ले गई.

Credit: Yogen Shah

यह और कुछ नहीं बल्कि उनका बैग था. जहां नीता ने इवेंट में पॉपकॉर्न बैग कैरी कर सबको हैरान किया, वहीं श्लोका भी पीछे नहीं रहीं.

Credit: Instagram

श्लोका इवेंट में 'बस' की शेप वाला बैग लेकर पहुंची थीं, जो बेहद क्यूट लग रहा था. 

Credit: Instagram

उन्होंने इस बस वाले बैग को स्लिंग बैग की तरह गले में डाला हुआ था. यह उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट कर रहा था.  

Credit: Instagram