15 Nov 2024
By: Aajtak.in
TIRA फैशन स्टोर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाओं के बीच नीता अंबानी अलग चमकती नजर आईं.
Credit: Yogen Shah
अपनी बेटी ईशा अंबानी को सपोर्ट करने पहुंचीं नीता अंबानी का इवेंट में जुदा मगर बेहद खूबसूरत अंदाज नजर आया.
Credit: Yogen Shah
नीता अंबानी ने इस खास दिन के लिए शनेल ब्रांड की जैकेट को चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Yogen Shah
नीता की जैकेट में वी-नेकलाइन और बॉर्डर पर ब्लैक डिटेलिंग थी, जो इसे और ज्यादा शानदार लुक दे रही थी.
Credit: Yogen Shah
जैकेट पर ब्लैक और वाइट प्लेट पैटर्न था. इसमें दोनों तरफ दो जेबें भी लगी थीं, जो उसे स्टाइलिश बना रही थी.
Credit: Yogen Shah
नीता ने इस जैकेट को वाइट टी-शर्ट और फ्लेयर्ड ब्लैक पैंट के साथ स्टाइल किया. उन्होंने इस जैकेट के साथ डायमंड हूप्स ईयरिंग्स और पॉपकॉर्न बैग कैरी किया.
Credit: Yogen Shah
अगर आप सोच रहे हैं कि नीता की जैकेट की कीमत कितनी है, तो बता दें आप उनकी जैकेट की कीमत में एक ब्रांड न्यू कार खरीद सकते हैं.
Credit: Tira Beauty
इसकी कीमत लगभग 12,30,000 रुपये के बराबर है. इसके साथ ही उनके पॉपकॉर्न बैग की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
Credit: Yogen Shah
नीता की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनकी कीमत की चर्चा भी खूब हो रही है.
Credit: Yogen Shah