22 July 2024
By: Aajtak.in
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
Credit: Instagram
राधिका और अनंत की शादी को खास बनाने में उनकी मां नीता अंबानी ने कोई कमी नहीं छोड़ी. अपनी शादी को भव्य और यादगार बनाने का श्रेय राधिका ने खुद नीता को दिया.
Credit: Instagram
शादी में नीता से लेकर ईशा तक एक से बढ़कर एक जूलरी पहने दिखीं. जहां दुल्हन दमकती नजर आईं, वहीं दूल्हे के रूप में अनंत भी खूब फबे.
Credit: Instagram
अंबानी लेडीज के साथ-साथ अंबानी परिवार के जेंट्स भी महंगे-महंगे ब्रोच पहने दिखे. अनंत भी अपनी शादी के दिन एक विशाल कलगी पहने दिखे.
Credit: Instagram
अनंत की पगड़ी पर डायमंड से जड़ी कलगी ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. अब खुलासा हुआ है कि यह कलगी नीता ने अपने लाडले के लिए खुद डिजाइन की थी.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार के लिए कई जूलरी डिजाइन करने वाले ब्रांड कांतिलाल छोटेलाल ज्वेलर्स ने खुलासा किया कि नीता ने अपने कलेक्शन से सॉलिटेयर का इस्तेमाल करके इस कलगी को डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
यह कलगी बर्मीस रूबी और बैगूएट-कट डायमंड से मिलाकर बनाई गई है. इसे मोर की आकृति दी गई है, जो पशु-पक्षियों के लिए अनंत के प्यार को दर्शाता है.
Credit: Instagram
बता दें, अनंत ने अपनी बारात के दौरान इसे कलगी के रूप में और बाद में शादी के दौरान ब्रोच के रूप में पहना था.
Credit: Instagram
अनंत के कुर्ते पर हीरे के बटन लगे थे, जिसके साथ उन्होंने इस कलगी को पेयर किया था.
Credit: Instagram