9 Aug 2024
BY: Aajtak.in
अंबानी परिवार इन दिनों पेरिस में है. नई बहू राधिका मर्चेंट से लेकर नीता अंबानी तक के फैशन के चर्चे हो रहे हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
नीता अंबानी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पेरिस में रॉयल अंदाज में नजर आईं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
हाल ही में नीता को ऑफ वाइट कलर के सूट में देखा गया जिसमें उनका सिंपल-सोबर लुक सामने आया.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
नीता के इस थ्री पीस सूट को डिजाइन अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. इस पूरे सूट पर व्हाइट धागों से कढ़ाई की गई थी.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
नीता के आउटफिट में कुर्ता, पैंट और श्रग था. उनके श्रग पर रेशम के धागों से बारीक फ्लोरल कढ़ाई की गई थी, जो इसे शाही बना रहे थे.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
उन्होंने अपने इस लुक को कुंदन स्टड ईयरिंग्स और हाथ में वॉच पहनकर पूरा किया था.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
मेकअप की बात करें तो नीता का सटल मेकअप उनके लुक को इनहेंस कर रहा था. खुले बालों के साथ न्यूड लिपस्टिक और रेड बिंदी लगाई हुई थी.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
उनका यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हाल ही में डिजाइनर ने उनके आउटफिट की डिटेल्स भी शेयर की हैं.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla
नीता अंबानी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@abujanisandeepkhosla