नए साल में नीता अंबानी का नया अवतार, क्रिस्टल की पत्तियों से सजे काफ्तान गाउन में बिखेरा जलवा

02 Jan 2025

By: Aajtak.in

पूरी दुनिया ने जोरो शोरों के साथ 2025 का स्वागत किया. आम लोगों से लेकर  सेलेब्स तक ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया.

Credit: AI

नए साल का ऐसा ही एक जश्न अंबानी परिवार में देखने को मिला. अंबानी फैमिली ने दोस्तों के लिए जामनगर में ग्रैंड पार्टी रखी थी.

Credit: Instagram/@janhvikapoor

इस पार्टी में नीता अंबानी का मॉडर्न येट एलिगेंट लुक नजर आया. उन्होंने नए साल का स्वागत चमकदार काफ्तान गाउन पहनकर स्टाइल से किया.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist

लैमे मसलिन फैब्रिक से बने इस गाउन की शिरर्ड प्लीट्स नीता अंबानी को आरामदायक एहसास दे रही थीं. गाउन को यूनिक इसकी क्रिस्टल की पत्तियों से सजी नेकलाइन बना रही थी.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist

इस गाउन में लंबी केप स्लीव्स वाला पैटर्न था, जिसे नीता बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. गाउन की कीमत तकरीबन 1.54 लाख रुपये है.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist

अपने इस गाउन को सर्द शाम में पहनने के लिए नीता ने इससे ग्रे कलर के शॉल के साथ पेयर किया, जिसके चारों तरफ फर वाला पैटर्न था.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist

नीता अंबानी की बात हो और उनकी जूलरी की न हो, ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने अपने न्यू ईयर लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स और रिंग पहनी.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist

अपने लुक में जान डालने के लिए नीता ने पार्टी मेकअप चुना. स्मोकी आईज, न्यूड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ इसे कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist

उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram/@ritikahairstylist