नीता अंबानी के डायमंड ईयरिंग्स देख अमेरिकी महिला हुई फिदा, तारीफ में पढ़े कसीदे

26 Dec 2024

By: Aajtak.in

भारत के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने फैशन और स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: Instagram/@nmacc.india

स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ ही नीता  की डायमंड..रूबी और पन्ने से बनी महंगी-महंगी जूलरी भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है.

Credit: Instagram/@nmacc.india

उनकी जूलरी की चर्चा देश में ही नहीं विदेश में भी होती है. इसका हालिया उदाहरण हमें तब देखने को मिला जब NMACC इवेंट के लिए नीता ने डायमंड जूलरी पहनी. 

Credit: Instagram/@nmacc.india

नीता की डायमंड जूलरी ने मशहूर अमेरिकी इंफ्ल्युएंसर जूलिया शैफे का ध्यान खींचा. जूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की और बताया कि नीता की जूलरी ने उन्हें इंप्रेस कर दिया है.

Credit: Instagram/@nmacc.india

जूलिया ने रील को शेयर करते हुए कैप्शन में 'मैसिव डायमंड्स' लिखा. वीडियो में जूलिया को मजाक-मजाक में कहते सुना गया कि उन्हें सच में नीता अंबानी के कानों के लिए बुरा लग रहा है. 

Credit: Instagram/@juliachafe

जूलिया ने नीता अंबानी के ईयरिंग्स में 4 बड़े-बड़े डायमंड्स होने का भी जिक्र किया.

Credit: Instagram/@nmacc.india

जूलिया ने इसके साथ ही नीता की हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग और  बटरफ्लाई वाले ब्रोच की भी तारीफ की. उनका कहना है कि नीता अंबानी की जूलरी ने उनके दिलों-दिमाग में घर कर लिया है.

Credit: Instagram/@juliachafe

नीता के लुक की बात करें तो उन्हें इस इवेट में ऑफ वाइट सिल्क टॉप पहने देखा गया था. इस टॉप को उन्होंने ब्लैक पैट के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@nmacc.india

बता दें, जूलिया नीता से पहले ईशा अंबानी का रत्नजड़ित हार देखकर इंप्रेस हो गई थीं. अनंत-राधिका की शादी में आईं जूलिया ने ईशा के हार को 'शानदार' बताया था.

Credit: Instagram/@juliachafe