मैरून साड़ी-टैंपल जूलरी में  नीता अंबानी, दिखाए भगवान विष्णु के 'दशावतार', VIDEO  

18 July 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार मॉडर्न होने के साथ ही बेहद धार्मिक भी है. उनकी भगवान और भारतीय रीति-रिवाजों में आस्था साफ रूप से झलकती है. 

Credit: Instagram

हाल ही में अनंत-राधिका की शादी में भी अंबानी परिवार ने अलग-अलग ढंग से भगवान का आशीर्वाद लिया. 

Credit: Instagram

कई तरह की पूजाओं के साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों तक पर भगवान की छवियां उकेरवाई थी, जो उनकी आस्था को साफ तौर पर दर्शाती है. 

Credit: Instagram

अब एनएमएसीसी(NMACC) की अध्यक्ष नीता अंबानी ने भगवान विष्णु और काशी को एक वीडियो लॉन्च करके खास ट्रिब्यूट दिया है.

Credit: Instagram

मैरून रंग की पारंपरिक साड़ी में सजी-धजीं नीता अंबानी ने गर्व से भगवान विष्णु के दस अवतारों के बारे में बताया और 'दशावतार' नामक वीडियो साझा किया. 

Credit: Instagram

यह ऑडियो-विजुअल वीडियो काशी/ बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें नीता भगवान के दशावतारों का जिक्र करती दिख रही हैं. 

Credit: Instagram

नीता को वीडियो में मैरून कलर की चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहने देखा गया, जिस पर गोल्डन धागों से पैटर्न बना हुआ है. 

Credit: Instagram

नीता की साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस भी लगी थी, जो उनके लुक को रॉयल बना रही थी. उन्होंने इसे हाल्फ स्लीव्स के ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसके बॉर्डर पर काम था. 

Credit: Instagram

एक बार फिर हमें नीता का शाही जूलरी कलेक्शन देखने को मिला. उन्होंने गोल्ड की जड़ाऊ टेम्पल जूलरी पहनी हुई थी. उन्होंने अपने लुक को लंबे हार और मैचिंग झुमकियों के साथ कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram

नीता के मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों में काजल, लाल लिपस्टिक और लाल बिंदी के साथ अपने लुक को शाही बनाया. नीता ने लंबी चोटी बनाई थी, जिसमें उन्होंने हेयर एक्सेसरीज लगाई थी. 

Credit: Instagram