अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल की शादी बहुत धूमधाम से हुई.
इस शाही शादी में सभी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी.
शादी में दादी कोकिलाबेन से लेकर और ताई नीता अंबानी तक शामिल रहीं.
इस शादी में गौर करने वाली एक बात और थी, वो थी अंबानी परिवार के कपड़े.
कोकिलाबेन ने इस शादी में गुलाबी रंग की हेविली एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी पहनी थी.
इसके साथ उन्होंने हीरे और पन्ने का लंबा नेकलेस पहना था.
इससे पहले आकाश अंबानी की शादी में कोकिलाबेन यही साड़ी पहनी नजर आई थीं.
भतीजे की शादी में नीता ने भी पिंक कलर की ही साड़ी पहनी थी. इस पर खूबसूरत सुनहरी कढ़ाई की गई थी.
साल 2018 में बेटी ईशा की सगाई में भी नीता अंबानी ने यही साड़ी पहनी थी.
ईशा अंबानी भी अपनी शादी में मां की 35 साल पुरानी साड़ी पहनी चुकी हैं. इसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.