देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन होने के अलावा अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
वो ज्यादातर मौकों पर पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आती हैं. लेकिन वो वेस्टर्न आउटफिट्स में भी अपने स्टाइल से लोगों की तारीफें बटोरती रहती हैं.
नीता को भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है जिसके लिए वो इस समय पेरिस में मौजूद हैं.
यहां हो रहे ओलंपिक खेलों से जुड़े कई इवेंट्स में उनका एक दम डिफरेंट और मॉडर्न लुक देखने को मिला.
इस इवेंट से नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें नीता काफी क्लासी लुक में नजर आईं.
नीता ने इस दौरान लाइट पिंक कलर का ब्लेजर पहना हुआ था.
इवेंट से इतर रिलायंस फाउंडेशन के एक इवेंट में भी उनका यही लुक दिखा. व्हाइट इनर और ब्लेजर के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट्स पहनी हुई थीं.
कानों में डायमंड ईयररिंग्स और खुले बालों में नीता अंबानी काफी सुंदर दिख रही थीं.
इवेंट के दौरान एक और लुक में नीता पिंक कोऑर्ड सेट में दिखीं. उनके पति मुकेश अंबानी भी उनके साथ मौजूद थे जिन्होंने ब्लू कलर की हुडी और ट्राउजर पहना हुआ था.
पीच कलर के कोऑर्ड सेट में नीता अंबानी बेहद सुंदर और क्लासी लग रही थीं.