Credit: Instagram
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Credit: Instagram
कुछ दिन पहले जामनगर में अंबानी परिवार के फार्महाउस में लगन लखवानु की रस्म के साथ प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हुई.
Credit: Instagram
लगन लखवानु की रस्म के दौरान राधिका की होने वाली सास नीता अंबानी आरी, जरदोजी और धागे के काम वाले सतरंगी लहंगे में नजर आई थीं. उनकी घरचोला ओढ़नी को लोकल कारीगरों द्वारा हाथ से बनाया गय़ा था.
Credit: Instagram
ड्रेस के साथ नीता अंबानी की जूलरी ने भी उनको रॉयल लुक दिया था जो उनकी ड्रेस से पूरी तरह मैच खा रही थी. जूलरी को जयपुर की जूलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
नीता अंबानी की जूलरी पद्मप्रिया कलेक्शन से है. उनकी जूलरी में कमल के फूल और तोते की एक सुंदर सिम्फनी का यूज किया गया था जो देवी लक्ष्मी का प्रतीक है.
Credit: Instagram
जूलरी में जाम्बियन पन्ने, पोल्की और मोती का यूज किया गया है.
Credit: Instagram
कीमती स्टोन्स को 22 कैरेट सोने के साथ चम्पलेव और मीनाकारी के द्वारा अटैच किया गया है.
Credit: Instagram
पद्मप्रिया हार, झुमके, टीका, कड़ा और जूड़ा पिन बनाने में 550 घंटे लगे थे.
Credit: Instagram
जूलरी में जड़ा हुआ जाम्बियन एमरल्ड स्टोन को पन्ना नाम से भी जाना जाता है. जाम्बिया से आने वाला ये पत्थर काफी कीमती होता है.
Credit: Instagram
जाम्बियन पन्ना अपने गहरे हरे रंग और क्लैरिटी के लिए जाना जाता है. इस पन्ने को पारंपरिक खनन तकनीकों से जमीन में से निकाला जाता है. इसलिए यह काफी महंगा होता है.
Credit: Instagram