रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी का साड़ियों से प्यार किसी से छिपा नहीं है. वो अक्सर अलग-अलग तरह की साड़ियों में स्पॉट की जाती है जिसमें उनका ग्रेस देखते ही बनता है.
Photo- NMACC/Instagram
कुछ दिनों पहले नीता अंबानी को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के एक साल पूरे होने पर आयोजित इवेंट्स में देखा गया है.
Photo- NMACC/Instagram
सेंटर की तरफ से शेयर की गई एक तस्वीर और वीडियो में नीता अंबानी को एक बेहद ही खूबसूरत साड़ी में देखा गया है.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी ने जो साड़ी पहन रखी थी, वो रिलायंस की स्वदेशी साड़ी हाउस 'स्वदेश' की थी. गोल्डन रंग की ब्लू बॉर्डर वाली साड़ी का फैब्रिक सुजानी तुसार सिल्क था जिसे भागलपुरी सिल्क कहा जाता है.
Photo- NMACC/Instagram
बिहार की विरासत, भागलपुरी साड़ी पहने नीता अंबानी काफी एलिगेंट दिखीं. साड़ी को उन्होंने ब्लू रंग के मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयरअप किया था.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी ने अपनी भागलपुरी सिल्क साड़ी के साथ स्वदेश का ही तीन लेयर्ड गुट्टापुसालू नेकलेस पहना था जो मोतियों और माणिक से बना था.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी ने नेकलेस से मैच करते हुए सफेद और लाल रंग के स्टड कैरी किए थे. लाल बिंदी, न्यूड लिपस्टिक में बालों को बन बनाए नीता अंबानी काफी एलिगेंट लग रही थीं.
Photo- NMACC/Instagram
वहीं, नीता अंबानी ने हाथों में सिल्वर और गोल्डन रंग का कड़ा और उंगली में सफेद हीरों से बनी अंगूठी पहन रखी थी.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी को कुछ समय पहले ही प्रिंटेड बनारसी जॉर्जेट साड़ी में देखा गया था. NMACC के इवेंट में वो अपने पति मुकेश अंबानी और सास कोकिलाबेन के साथ पहुंची थीं.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी को सीधा पल्लू साड़ी में बहुत कम देखा जाता है. इवेंट के दौरान वो इस लुक में दिखी थीं जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया.
Photo- NMACC/Instagram