5 जून को अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की.
राधिका एक क्लासिकल डांसर हैं और इस सेरेमनी में उन्होंने अपनी खास परफॉर्मेंस दी.
इस सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर मुंबई की सभी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
ये इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया था. हर कोई यहां ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहा था.
इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार एकसाथ नजर आया. इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
इस बार भी पूरे परिवार में नीता अंबानी अपनी लुक की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं.
नीता ने इस खास दिन पर ऑरेंज कलर की रेशमी साड़ी पहनी थी. इसके बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट था.
बालों में जूड़ा बनाकर नीता ने साड़ी का मैचिंग ऑरेंज गजरा लगाया था.
एक सिंपल सी बिंदी के साथ नीता ने बहुत ही लाइट मेकअप किया था.
सतलड़ा हार और मैचिंग झुमके में नीता बिल्कुल रॉयल लुक में नजर आ रही थीं.
नीता अपने लुक से बड़ी बहु श्लोका मेहता अंबानी पर भी भारी पड़ रही थीं.