7 June, 2022

बहू  की सेरेमनी में नीता अंबानी पड़ीं सब पर भारी

5 जून को अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की.

VC:viralbhayani

राधिका एक क्लासिकल डांसर हैं और इस सेरेमनी में उन्होंने अपनी खास परफॉर्मेंस दी.

VC:viralbhayani

इस सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर मुंबई की सभी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.

VC:viralbhayani

ये इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया था. हर कोई यहां ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहा था.

VC:viralbhayani

इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार एकसाथ नजर आया. इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

VC:viralbhayani

इस बार भी पूरे परिवार में नीता अंबानी अपनी लुक की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं.

नीता ने इस खास दिन पर ऑरेंज कलर की रेशमी साड़ी पहनी थी. इसके बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट था. 

बालों में जूड़ा बनाकर नीता ने साड़ी का मैचिंग ऑरेंज गजरा लगाया था. 

VC:viralbhayani

एक सिंपल सी बिंदी के साथ नीता ने बहुत ही लाइट मेकअप किया था.

सतलड़ा हार और मैचिंग झुमके में नीता बिल्कुल रॉयल लुक में नजर आ रही थीं.

नीता अपने लुक से बड़ी बहु श्लोका मेहता अंबानी पर भी भारी पड़ रही थीं. 

PC:yogenshah_s
फैशन की खबरें पढ़ें यहां...