01 JAN 2025
By: Aajtak.in
नीता अंबानी के चेहरे का ग्लो और कमाल की फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
फिटनेस और ग्लो के साथ ही नीता अंबानी के आउटफिट्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. वह हर इवेंट के लिए कुछ अलग और खास पहने नजर आती हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
हाल ही में हुए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे पर स्कूल की संस्थापक के रूप में पहुंचीं नीता का स्टाइल गजब था.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
वह इवेंट में क्रीम कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Yogen Shah
यूं तो नीता की पूरी साड़ी प्लेन थी, लेकिन इस पर लगा बॉर्डर इसे शाही लुक दे रहा था. साड़ी पर गोल्डन और रेड कलर का गोटा पट्टी वाला बॉर्डर था.
Credit: Yogen Shah
नीता ने अपनी इस खूबसूरत साड़ी को गोल गले के हाफ स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने अपने लुक को एलिगेंट रखने के लिए साड़ी के साथ डायमंड जूलरी कैरी की. नीता ने डायमंड नेकलेस, झुमके, कड़े और अंगूठी पहनी हुई थी.
Credit: Yogen Shah
नीता के लुक को और ज्यादा क्लासी बनाने का काम उनका न्यूट्रल मेकअप और हेयरस्टाइल कर रहा था. उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया हुआ था.
Credit: Yogen Shah
एक वायरल वीडियो में वह पैप्स से हाथ जोड़कर बातचीत करते और मुस्कुराते नजर आ रही हैं.
Credit: Yogen Shah