मॉडर्न अवतार में बिंदास लगीं नीता अंबानी, ब्लैक आउटफिट में छाईं

06 Dec 2024

By: Aajtak.in

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी स्टाइल और फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस के छक्के छुड़ा देती हैं.

Credit: Instagram

60 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने आप को इस कदर फिट रखा हुआ है कि  वह मॉडर्न अवतार में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में एक बार फिर वह देसी अवतार छोड़ मॉडर्न आउटफिट पहने दिखाई दीं.   

Credit: Instagram

बीते दिन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रखे गए 'लाइफ ऑफ पाई' के ओपनिंग शो में नीता अंबानी ब्लैक एंकल लेंथ ड्रेस में पहुंचीं.

Credit: Instagram

नीता का यह ऑल ब्लैक गाउन बॉडी हगिंग था, जो उनकी बॉडी कट पर परफेक्ट लग रहा था.

Credit: Instagram

यूं तो अमूमन नीता अंबानी के आउटफिट्स पर एम्ब्रॉड्री होती है, लेकिन यह एकदम प्लेन था, जिसका स्ट्रेचेबल फैब्रिक इसे इजी टू कैरी बना रहा था.

Credit: Instagram

नीता अंबानी का यह स्लीवलेस और राउंड नेकलाइन वाला आउटफिट इंटरनेशनल ब्रांड प्राडा का है, जिसकी कीमत 3,55,706 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Instagram

नीता ने अपने लुक को डायमंड स्टडेड पेटल्स  वाले नेकलेस, कान में मैचिंग ईयरिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहन पूरा किया.

Credit: Instagram

उन्होंने यह ड्रेस स्ट्रैपी ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram