21 Nov 2024
By: Aajtak.in
20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में इलेक्शन हुए. वोट डालने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अंबानी परिवार तक पहुंचा.
Credit: Yogen Shah
मुकेश अंबानी जहां बेटे अनंत, आकाश और बहू श्लोका के साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे, वहीं नीता अंबानी को भी पोलिंग बूथ पर पहुंचते देखा गया.
Credit: Yogen Shah
हर इवेंट में अप-टू-डेट दिखने वालीं नीता, वोटिंग के दौरान एक बार फिर सबको अपने फैशन से प्रभावित कर गईं.
Credit: Yogen Shah
मुंबई में हुई वोटिंग को दौरान नीता अंबानी को ग्रीन कलर के सूट में देखा गया. उनके लूज फिट सूट के गले पर छोटे-छोटे फूलों की कढ़ाई हुई थी.
Credit: Yogen Shah
कुर्ते पर हुई कढ़ाई नीता के इस सूट को ग्रेसफुल बना रही थी. उन्होंने इस कुर्ते को मैचिंग कलर के लूज-लूज प्लाजो के साथ पेयर किया.
Credit: Yogen Shah
नीता ने अपने इस लुक को बेहद सिंपल रखा और बिना मेकअप के नजर आईं. उन्होंने पिंक कलर की लिपस्टिक और छोटी सी बिंदी लगाई थी.
Credit: Instagram
जूलरी की बात करें तो नीता अंबानी ने पन्ने और डायमंड से बने स्टड्स और हाथों में अंगूठी पहनी थी.
Credit: Yogen Shah
नीता का यह सिंपल लुक भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Yogen Shah
नीता अंबानी ने वोट डालने के बाद बताया कि उन्हें ऐसा करने पर गर्व हो रहा है.
Credit: Yogen Shah